प्रयागराज: 27 अगस्त (ए)) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने गैंगस्टर कानून के तहत जब्त एक संपत्ति अपने पक्ष में मुक्त कराने के एक मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की है।
अंसारी ने अदालत से इस आपराधिक मामले के लंबित रहने के दौरान जमानत पर रिहा करने का आदेश देने का अनुरोध किया है। उमर अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने गैंगस्टर कानून के तहत जब्त संपत्ति अपने नाम पर मुक्त कराने के लिए अपनी मां अफ्सा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर और दस्तावेज का इस्तेमाल किया।