उप्र: दुकान के बाहर सो रहे व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर
Spread the love

सुलतानपुर: 20 नवंबर (ए)) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने अपनी किराने की दुकान के बाहर सो रहे व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि किराना व्यवसायी राकेश कुमार (46) बृहस्पतिवार सुबह कादीपुर खुर्द बाजार में अपनी दुकान के बाहर एक चारपाई पर मृत पाए गए।कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर खुर्द बाजार में जलालपुर के पाण्डेय का पूरा निवासी रामकेवल गुप्ता की कादीपुर खुर्द बाजार में किराना की दुकान है। इस दुकान को रामकेवल और उनके पुत्र राकेश कुमार ( 46)मिलकर चलाते थे। राकेश कुमार बुधवार रात को अपनी दुकान के सामने बरामदे में सो रहे थे। गुरुवार सुबह जब आसपास के लोग उठे और दुकान के सामने पहुंचे तो उन्होंने राकेश कुमार को चारपाई पर खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया। उनके सिर पर लाठी-डंडों से हमले के निशान थे। अज्ञात हमलावरों ने रात के समय उन पर वार किया था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। कादीपुर सीओ विनय गौतम और प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मृतक के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि घटना के जल्द खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं