उप्र: विरोधियों को फंसाने के लिए मंदिर की दीवारों पर लिखा ‘आई लव मोहम्मद’, चार आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Spread the love

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश): 30 अक्टूबर (ए)) अलीगढ़ जिले के दो गांवों में पिछले सप्ताह मंदिरों की दीवारों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे जाने की घटना में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि बहुसंख्यक समुदाय के चार युवकों ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए ऐसा किया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम दिलीप कुमार, आकाश, अभिषेक सारस्वत और निशांत कुमार हैं और इन सभी ने लोढ़ा थाना क्षेत्र के भगवानपुर और बुलाकीगढ़ गांवों में मंदिरों की दीवारों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखकर अपने विरोधियों पर झूठा आरोप लगाने की साजिश रची थी।

उन्होंने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता राहुल अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

कुमार ने कहा, ‘‘जांच में सामने आया कि आरोपियों का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद था। विरोधियों को फंसाने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए उन्होंने यह हरकत की।’’

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

भगवानपुर और बुलाकीगढ़ गांवों में 25 अक्टूबर को मंदिरों की दीवारों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा पाया गया था, जिसके बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया था। बाद में आरोपियों ने लोढ़ा थाने में मुस्तकीम और गुल मोहम्मद समेत सात लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुरुआत में पुलिस नामजद मुकदमा दर्ज करने में हिचकिचा रही थी, लेकिन एक स्थानीय संगठन के दबाव में प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना के बाद इलाके में तनाव को रोकने के लिए पांच दिनों तक अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

एसएसपी नीरज कुमार ने कहा, ‘‘यह मामला पूरी तरह से चार परिवारों के बीच दो अलग-अलग संपत्ति विवादों से जुड़ा है।’’

उन्होंने बताया कि पहले मामले में राहुल का गुल मोहम्मद के परिवार से, जबकि दूसरे मामले में निशांत कुमार का मुस्तकीम के परिवार से विवाद है।