उप्र: आठ साल की बच्ची को गलत तरीके से छूने के आरोप में वैन चालक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ: तीन दिसंबर (ए)) उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने आठ साल की बच्ची को गलत तरीके से छूने के आरोप में एक स्कूल वैन चालक को गिरफ्तार किया और 40 घंटे के अंदर आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (कृष्णा नगर) रजनीश वर्मा ने बताया कि बच्ची की मां ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उनकी बेटी को स्कूल लाने-ले जाने वाला वैन चालक पिछले सप्ताह से बार-बार गलत तरीके से छू रहा था और उससे दुर्व्यवहार कर रहा था।उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर सरोजनी नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75(2) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 9एम/10 के तहत मामला दर्ज किया गया।

वर्मा ने बताया कि जांच अधिकारी निरीक्षक अंकित कुमार ने बच्ची का बयान दर्ज किया, उसकी चिकित्सीय जांच कराई और सबूत इकट्ठा किए।

अधिकारी ने ‘ बताया, “जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने के बाद, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जांच जल्दी पूरी कर ली गई और 40 घंटे के अंदर अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया।”

उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले को फास्ट ट्रैक अदालत में चलाने की भी कोशिश कर रही है ताकि जल्दी न्याय मिल सके।