उप्र: युवक का शव खेत से बरामद होने के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रास्ता जाम किया

उत्तर प्रदेश बहराइच
Spread the love

बहराइच: 21 अक्टूबर (ए)) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार को गन्ने के एक खेत से 21 वर्षीय एक युवक का शव बरामद होने के बाद ग्रामीणों ने बहराइच- हुजूरपुर मार्ग पर प्रदर्शन कर रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना रानीपुर थानाक्षेत्र के त्रिवेदीपुरवा दाखिला सरवा गांव की है, जहां रहने वाला शुभम सिंह दीपावली की शाम किसी का फोन आने के बाद घर से निकल गया और मंगलवार सुबह गन्ने के खेत से उसका शव बरामद किया गया। खबर मिली तो घरवाले रोते बिलखते पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई।

पुलिस के मुताबिक, इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने बहराइच- हुजूरपुर मार्ग पर शव रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि शुभम को सोमवार शाम एक फोन आया था, जिसके बाद वह घर से कहीं निकल गया।

उन्होंने बताया कि देर रात तक जब शुभम वापस नहीं आया तो घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू किया और मंगलवार सुबह करीब 150 मीटर दूर गन्ने के खेत में उसका शव पड़ा हुआ मिला।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कुशवाहा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम, अपराध शाखा की टीमें गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

घटना से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह बहराइच-हुजूरपुर मार्ग पर युवक का शव रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

ग्रामीणों ने बताया कि शुभम के शव पर चोट के निशान हैं और उसकी हत्या की गयी है।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और रास्ता खुलवाया।