यूपीएससी धोखाधड़ी मामला: पूजा खेडकर के मामले में गिरफ्तारी से संरक्षण की अवधि 17 मार्च तक बढ़ाई गई राष्ट्रीय February 14, 2025February 14, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 14 फरवरी (ए) उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की पूर्व प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर को प्रदान की गई गिरफ्तारी से संरक्षण की अवधि 17 मार्च तक बढ़ा दी गई है।