नाइजीरिया में आईएसआईएस पर अमेरिकी हमला, ट्रंप ने कहा-ईसाइयों पर हिंसा रोकने के लिए की कार्रवाई

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

वेस्ट पाम बीच (अमेरिका): 26 दिसंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि नाइजीरिया में ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया’ (आईएसआईएस) के ठिकानों को निशाना बनाते हुए उनके देश की ओर से एक ‘‘शक्तिशाली और घातक’’ हमला किया गया है।

इससे पहले ट्रंप कई हफ्तों से नाइजीरिया की सरकार पर ईसाइयों के खिलाफ हो रहे अत्याचार रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाते रहे थे।

अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में, ट्रंप ने कहा कि ये हमले उनके आदेश पर किए गए थे और उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया में सक्रिय ISIS आतंकवादियों को निशाना बनाया गया। उन्होंने लिखा, “आज रात, कमांडर इन चीफ के तौर पर मेरे निर्देश पर, संयुक्त राज्य अमेरिका ने उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया में ISIS आतंकवादी बदमाशों के खिलाफ एक शक्तिशाली और जानलेवा हमला किया।”ट्रंप ने दावा किया कि आतंकवादी “मुख्य रूप से निर्दोष ईसाइयों को निशाना बना रहे थे और बेरहमी से मार रहे थे,” और कहा कि हिंसा उस स्तर पर पहुंच गई थी “जो कई सालों, और यहां तक ​​कि सदियों से नहीं देखी गई थी।”