अमेरिकी बलों ने वेनेज़ुएला से जुड़े सातवें प्रतिबंधित टैंकर को जब्त किया

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

वाशिंगटन: 21 जनवरी (एपी) वेनेजुएला के तेल पर नियंत्रण हासिल करने के अमेरिका के ट्रंप प्रशासन के व्यापक प्रयासों के तहत अमेरिकी सैन्य बलों ने मंगलवार को दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला से जुड़े सातवें तेल टैंकर पर चढ़कर उस पर नियंत्रण कर लिया।

अमेरिकी दक्षिणी कमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि अमेरिकी बलों ने जहाज सगीटा को “बिना किसी बाधा के” पकड़ लिया और यह टैंकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा “प्रतिबंधित जहाजों पर कैरिबियाई क्षेत्र में लगायी गई रोक” का उल्लंघन करते हुए परिचालन कर रहा था।