काले झंडे लहराना अवैध या अपमानजनक नहीं: उच्च न्यायालय राष्ट्रीय November 21, 2024November 21, 2024Asia News ServiceSpread the loveकोच्चि: 21 नवंबर (ए) केरल की वाम सरकार को झटका देते हुए यहां उच्च न्यायालय ने कहा कि मुख्यमंत्री के काफिले के समक्ष काले झंडे लहराना कोई गैरकानूनी कृत्य नहीं है और यह मानहानि के समान नहीं है।