पीलीभीत (उप्र): आठ जुलाई (ए)) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक विधवा महिला ने अपने देवर पर बलात्कार और ससुराल के लोगों पर जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों में मंगलवार को बताया कि इस सिलसिले में बीसलपुर थाने में दर्ज कराई गई एक शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि डेढ़ साल पहले उसके पति की मौत के बाद उसके देवर ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि गर्भवती होने पर ससुराल के लोगों ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया।बीसलपुर थाने के प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि शिकायत मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला के पिता ने आरोप लगाया है कि जब उसने आरोपियों की हरकतों का विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी।पुलिस को दिए गए अपने बयान में पीड़िता ने कहा कि उसके पति की मौत के बाद उसके देवर ने उसे भावनात्मक रूप से प्रभावित करके उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि जब वह पांच महीने की गर्भवती थी तब उसने अपनी सास को इस स्थिति के बारे में बताया। उसने अपने बयान में आरोप लगाया कि पिछली 23 जून को उसे एक घर में ले जाया गया, जहां उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया गया।