महिला ने पांच सितारा होटल के नाइट क्लब में छेड़छाड़ का आरोप लगाया

राष्ट्रीय
Spread the love

कोलकाता: 28 अक्टूबर (ए)) कोलकाता में एक महिला ने एक पांच सितारा होटल के नाइट क्लब में कुछ पुरुषों पर उससे छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कथित घटना के सिलसिले में किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है।उसने बताया कि जब रविवार रात पांच-सितारा होटल के नाइट क्लब में विवाद हुआ तब शिकायतकर्ता अपने पति, भाई और दोस्तों के साथ थी।

उसने बताया कि इस कथित घटना के कारण नाइट क्लब के अंदर सोमवार तड़के झगड़ा हुआ जो करीब डेढ़ घंटे तक चला।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार, एक व्यवसायी और उसके एक रिश्तेदार को आरोपी बताया गया है। व्यवसायी की पहचान नासिर खान के रूप में हुई है जो सामूहिक बलात्कार के एक मामले में जेल की सजा काट चुका है और 2020 में रिहा हुआ था। उसके रिश्तेदार का नाम जुनैद खान है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘उन्होंने हम पर बोतलों से हमला किया और मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की।’’

शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके परिवार के सदस्यों को क्लब के शराबखाने में छिपने के लिए मजबूर होना पड़ा।

जांचकर्ताओं ने पुष्टि की है कि महिला और उसके भाई के खिलाफ भी जवाबी शिकायत दर्ज की गई है जिसमें उन पर भी हमला करने का आरोप लगाया गया है।

खान ने इस घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए दावा किया कि वह घटना के दौरान मौजूद नहीं था और उसके पिछले रिकॉर्ड के कारण उसे फंसाया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने कथित हमले में खान की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने नाइट क्लब के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और हम उस रात पब में मौजूद लोगों से बात कर रहे हैं। आरोपी के ‘मोबाइल फोन टावर लोकेशन’ की भी पुष्टि की जा रही है।’’