पूर्व प्रधानमंत्री को नस्ली आधार पर हत्या की धमकी देने के मामले में युवक दोषी करार

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

लंदन: 19 अगस्त (ए)) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान ऋषि सुनक को नस्ली आधार पर हत्या की धमकी भरा ई-मेल भेजने के मामले में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को अदालत ने दोषी करार देते हुए 14 सप्ताह कारावास और दो वर्ष के लिए निरोधक आदेश की सजा सुनाई।सुनक को उक्त धमकी पिछले साल जून में दी गई थी।

ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने बताया कि उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के मर्सीसाइड के बर्केनहेड निवासी लियाम शॉ ने यॉर्कशायर के रिचमंड और नॉर्थहेलर्टन से सांसद सुनक के सरकारी ईमेल पते पर दो धमकी भरे और आपत्तिजनक ईमेल भेजने का अपराध स्वीकार किया है।

इन ईमेल को भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता के निजी सहायक ने देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।

सीपीएस मर्सी चेशायर के वरिष्ठ क्राउन अभियोजक मैथ्यू डिक्सन ने बताया, ‘‘लियाम शॉ ने अपने फोन से एक अत्यंत महत्वपूर्ण सार्वजनिक पद पर बैठे व्यक्ति को नस्लवादी और धमकी भरे संदेश भेजे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज के समय में नस्लवादी दुर्व्यवहार के लिए कहीं भी कोई जगह नहीं है।’’

पुलिस ने तकनीकी निगरानी की मदद से शॉ के ईमेल पते और बर्केनहेड स्थित उस हॉस्टल का पता लगाया जहां वह रह रहा था। उसे तीन सितंबर, 2024 को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने अभियोजित किये जाने पर दावा किया, ‘‘ मुझे ईमेल भेजने की बात भी याद नहीं है। मैं शायद नशे में था।’’

शॉ को पिछले महीने आरोपों का सामना करने के लिए लिवरपूल मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया जहां उसने दोनों आरोप स्वीकार कर लिये।

अदालत ने गत बुधवार को दोनों मामलों में उसे 14 हफ्तों की कैद की सजा सुनाई, और सख्त शर्तों के तहत 12 महीने के लिए सजा निलंबित कर दी। शॉ को 20 दिनों की पुनर्वास गतिविधि और छह महीने का नशा मुक्ति पाठ्यक्रम भी पूरा करना होगा।