मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान गोलीबारी और पथराव, एक युवक की मौत उत्तर प्रदेश बहराइच October 13, 2024October 13, 2024Asia News ServiceSpread the loveबहराइच : 13 अक्टूबर (ए)। यूपी के बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र के महराजगंज बाजार में रविवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान गोलीबारी और पथराव हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।