नयी दिल्ली, 24 नवंबर (ए)। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र को उत्तर प्रदेश पुलिस के उस वरिष्ठ अधिकारी को सुरक्षा मुहैया कराते रहने के निर्देश दिए हैं जो नीतीश कटारा हत्या मामले में जांच अधिकारी (आईओ) हैं और जल्द ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी जान को खतरा बताया है।