अदालत ने मीरवाइज उमर फारुक की नजरबंदी को लेकर प्रशासन को नोटिस जारी किया राष्ट्रीय September 15, 2023September 15, 2023Asia News ServiceSpread the loveश्रीनगर, 15 सितंबर (ए) जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक की उस याचिका पर केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन को शुक्रवार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा जो उन्होंने अगस्त 2019 से अपनी नजरबंदी को लेकर दायर की है।.