अधिकारियों ने जनसभा से पहले मेरे बैग की तलाशी ली : उद्धव ठाकरे राष्ट्रीय November 11, 2024November 11, 2024Asia News ServiceSpread the loveयवतमाल: 11 नवंबर (ए) शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को दावा किया कि 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के वास्ते जब वह यवतमाल पहुंचे तो सरकारी अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की।