अपरंपरागत विचारों को अपनाना अपारंपरिक युद्ध में बढ़त हासिल करने का एकमात्र तरीका: राजनाथ राष्ट्रीय October 18, 2024October 18, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 18 अक्टूबर (ए) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रौद्योगिकी ने पारंपरिक युद्ध को अपारंपरिक में बदल दिया है और इस बदलाव के बीच आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका ऐसे नए विचारों को अपनाना है, जो अभी तक दुनिया को ज्ञात नहीं हैं।