अमेरिकी अदालत ने 26/11 के आरोपी राणा की जमानत याचिका खारिज की अंतरराष्ट्रीय July 25, 2020July 25, 2020Asia News ServiceSpread the loveवाशिंगटन, 25 जुलाई एएनएस) अमेरिका की एक अदालत ने 2008 मुंबई आतंकवादी हमलों में संलिप्तता के लिए भारत द्वारा भगोड़ा करार दिए गए पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी तहव्वुर राणा की जमानत याचिका खारिज कर दी।