अयोध्या (उप्र): 22 अक्टूबर (ए)
) अयोध्या में हाल में आयोजित दीपोत्सव के जलते दीयों को सफाईकर्मियों द्वारा तुरंत हटाने और बुझाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने इसकी तीखी आलोचना की और नगर निगम पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया।
पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कथित तौर पर अयोध्या नगर निगम के सफाईकर्मी रविवार को दीपोत्सव के बाद जलते दीयों को झाड़ू से हटाते और बुझाते हुए दिखाई दे रहे हैं।