अलग-अलग सड़क हादसों में पिता-पुत्र सहित पांच लोगों की मौत, सात घायल राष्ट्रीय July 21, 2024July 21, 2024Asia News ServiceSpread the loveराजौरी/जम्मू: 21 जुलाई (ए) जम्मू-कश्मीर में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में पिता-पुत्र सहित पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।