अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश जारी करने के बावजूद अमल न होने पर अदालत ने कड़ी नाराजगी जताई उत्तर प्रदेश लखनऊ January 7, 2025January 7, 2025Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ: सात जनवरी (ए) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त करने में लखनऊ विकास प्राधिकरण और लखनऊ नगर निगम द्वारा की जा रही देरी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है।