असम चुनाव महागठबंधन के ‘महाझूठ’ और डबल इंजन के ‘महाविकास’ के बीच: मोदी राष्ट्रीय April 1, 2021April 1, 2021Asia News ServiceSpread the loveकोकराझार (असम), एक अप्रैल (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि असम विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के ‘‘महाझूठ’’ और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के ‘‘महाविकास’’ के बीच है।