अहम मुकाबले में इस तरह से बल्लेबाजी करना खास रहा: कोहली राष्ट्रीय February 23, 2025February 23, 2025Asia News ServiceSpread the loveदुबई: 23 फरवरी ( ए) पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारतीय जीत के नायक शतकवीर विराट कोहली ने कहा कि सेमीफाइनल के लिए जगह तय करने वाले अहम मैच में इस तरह से बल्लेबाजी करना शानदार रहा।