आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए एक अरब डॉलर के ऋण को मंजूरी दी: प्रधानमंत्री कार्यालय

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

इस्लामाबाद: 10 मई (ए) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने शुक्रवार को मौजूदा विस्तारित निधि सुविधा के तहत पाकिस्तान को लगभग एक अरब अमरीकी डालर तत्काल जारी करने को मंजूरी दे दी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान के लिए एक अरब डॉलर की किस्त को मंजूरी दिए जाने और उसके खिलाफ भारत की मनमानी रणनीति की विफलता पर संतोष व्यक्त किया।’’इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है और देश विकास की ओर बढ़ रहा है।