आतंकवादी अब अपने घरों में भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय November 16, 2024November 16, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 16 नवंबर (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि अब आतंकवादी अपने घरों में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, जबकि पिछली सरकारों के समय आतंकवाद के कारण लोग असुरक्षित महसूस करते थे।