आप’ के नवनिर्वाचित पार्षद दिल्ली के कोने कोने की सफाई कर रहे हैं: केजरीवाल राष्ट्रीय December 16, 2022December 16, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 16 दिसंबर (ए) आम आदमी पार्टी (आप) के नवनिर्वाचित पार्षद सफाई कर्मचारियों के साथ ‘दिल्ली के कोने. कोने ’ की सफाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह बात शुक्रवार को कही और माना कि सभी पार्षदों को सफाई कार्य में शामिल होना चाहिए।.