आरएसएस की कोशिश, हर कोई उसकी बातों का ‘अंधानुकरण करे’: राहुल राष्ट्रीय January 26, 2024January 26, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 26 जनवरी (ए) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) यह सुनिश्चित करने के प्रयासों में लगा है कि देश में हर कोई इसकी बातों का ‘‘अंधानुकरण’’ करे और उन्होंने कहा कि ‘‘प्रतिरोध’’ ही इसका उत्तर है।