इलिनॉइस में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

ट्रिला (इलिनॉइस): 20 अप्रैल (ए) अमेरिका के इलिनॉइस राज्य में शनिवार को खेत में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई।

कोल्स काउंटी के कोरोनर (अस्‍वाभाविक कारणों से होने वाली मृत्‍यु के मामलों की जांच करने वाला अधिकारी) एड श्नीयर्स ने बताया कि मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। हालांकि, श्नीयर्स ने परिजनों को सूचित किए जाने तक मृतकों की पहचान उजागर करने से इनकार किया।