नोएडा, 22 नवंबर (ए) गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्थित चिटैहरा गांव में करोड़ों रुपये की जमीन पर धोखाधड़ी कर कब्जा करने वाले भूमाफिया यशपाल तोमर की 100 करोड़ की संपत्ति को सोमवार को कुर्क किया गया। कुर्की की यह कार्रवाई आयकर विभाग की बेनामी निषेध इकाई, कानपुर ने की।.