नयी दिल्ली, 26 अगस्त (ए) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट से, उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये घोटालों की भेंट चढ़ जाने का खुलासा हुआ है, लेकिन राज्य की भाजपा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।
