एक हैं तो सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है: फडणवीस राष्ट्रीय November 23, 2024November 23, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 23 नवंबर (ए) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ के प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ने के साथ ही शनिवार को इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके नारे ‘‘एक हैं तो सेफ हैं’’ को दिया।