अहमदाबाद, 30 नवंबर (ए) गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक निर्माण इकाई पर छापा मारकर 478.65 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित मेफेड्रोन (एमडी) दवा और उसका कच्चा माल जब्त किया है। एटीएस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।.
