एमसीडी स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव: 85 प्रतिशत से अधिक पार्षदों ने किया मतदान राष्ट्रीय February 24, 2023February 24, 2023Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 24 फरवरी (ए) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के छह सदस्यों के चयन के लिए नए सिरे से कराए जा रहे मतदान के दौरान शुक्रवार को अपराह्न दो बजे तक 250 पार्षदों में से 85 प्रतिशत से अधिक ने मतदान किया।.