मुजफ्फरनगर (उप्र), 20 नवम्बर (ए) जुआ खेलने की शिकायत के बावजूद कर्तव्य का पालन करने में लापरवाही बरतने के आरोप में बुढ़ाना के थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव सुमन के मुताबिक, शनिवार को शिकायत मिली थी कि बुढ़ाना इलाके में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बावजूद ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी बुढ़ाना ब्रजेश कुमार शर्मा, पुलिस चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह, उप निरीक्षक निरंकार देव शर्मा और हेड कांस्टेबल मोनू राणा को निलंबित कर दिया गया है ।.