कर्नाटक का बजट देश के लिए मॉडल, ‘ब्रांड बेंगलुरु’ को मिलेगा बढ़ावा: शिवकुमार राष्ट्रीय March 8, 2025March 8, 2025Asia News ServiceSpread the loveबेंगलुरु: आठ मार्च (ए) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शनिवार को राज्य के बजट को देश के लिए एक मॉडल बताते हुए कहा कि इसमें बेंगलुरु की यातायात समस्याओं के समाधान के लिए कई परियोजनाओं का प्रावधान किया गया है।