कर्नाटक में रोड शो के दौरान मोदी ने भीड़ पर वापस बरसाए फूल राष्ट्रीय March 12, 2023March 12, 2023Asia News ServiceSpread the loveमांड्या (कर्नाटक), 12 मार्च (ए) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को मांड्या शहर में एक विशाल रोडशो के दौरान गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्होंने भी भीड़ में शामिल लोगों पर वापस फूलों की पंखुड़ियां फेंककर अपने उद्गगार जाहिर किये।.