कांग्रेस के मुख्यमंत्री अपने पूरे कार्यकाल में कुर्सी से चिपके रहे : अरूण सिंह का आरोप राष्ट्रीय October 22, 2023October 22, 2023Asia News ServiceSpread the loveजयपुर, 22 अक्टूबर (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर रविवार को निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पूरे पांच साल उनका ध्यान अपनी ‘कुर्सी’ बचाने में लगा रहा जिससे प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार में इज़ाफा हुआ।.