कांग्रेस ने 539 लोकसभा सीटों के लिये संयोजक नियुक्त किए राष्ट्रीय January 7, 2024January 7, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, सात जनवरी (ए)। कांग्रेस ने रविवार को 539 लोकसभा क्षेत्रों के लिए संयोजकों की एक सूची जारी की जो अपने-अपने क्षेत्रों में राजनीतिक स्थिति का आकलन करेंगे और ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट-बंटवारे की बातचीत के लिए पार्टी नेतृत्व को एक फीडबैक देंगे।