नई दिल्ली,25 नवम्बर एएनएस । कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अहमद पटेल का आज तड़के निधन हो गया । वह कोरोना पॉजिटिवि होने के बाद करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे। गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार की सुबह करीब 3.30 उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके बेटे फैजल ने अपने पिता के मौत की पुष्टि की। अहमद पटेल 71 वर्ष के थे।
