लखनऊ, 12 नवम्बर एएनएस। यूपी के कानपुर के विकास दुबे केस में वहां के तत्कालीन एसएसपी और वर्तमान में डीआईजी अनंत देव को शासन ने निलंबित कर दिया है। इसके अलावा गृह विभाग ने अनंत देव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं। वहीं कानपुर के तत्कालीन एसएसपी दिनेश पी से भी इस संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया गया है । यह कार्रवाई एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर गई की है।
