काम पर लौटें, दागी और बेदाग लोगों की सूची सरकार पर छोड़ दें: ममता ने प्रदर्शनकारी शिक्षकों से कहा राष्ट्रीय April 22, 2025Asia News ServiceSpread the loveकोलकाता: 22 अप्रैल (ए) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रदर्शनकारी शिक्षकों से काम पर लौटने का आग्रह किया और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके वेतन का ध्यान रखेगी।