चंडीगढ़, एक अक्टूबर (ए) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर संविधान पर हमला करने तथा गरीबों और दलितों की अनदेखी करते हुए देश के कुछ अरबपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया।राहुल गांधी पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सोनीपत में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनकी सरकार केवल ‘‘कुछ बड़े उद्योगपतियों के हितों की सेवा करने के लिए काम कर रही है’’ तथा((गरीबों, दलितों, किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए ‘‘कुछ नहीं कर रही।’’
