केरल में कोविड-19 के 9,250 नये मामले राष्ट्रीय October 9, 2020October 9, 2020Asia News ServiceSpread the loveतिरुवनंतपुरम, नौ अक्टूबर (ए) केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 9,250 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,66,100 हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 25 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 955 तक पहुंच गई।