वायनाड (केरल): 27 मार्च (ए) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें केरल में पंचायतों के काम करने के तरीके पर गर्व है। वायनाड से सांसद ने कहा कि उन्होंने खुद देखा है कि पिछले साल पहाड़ी जिले में भूस्खलन के बाद पंचायतों ने कितनी कुशलता से काम किया।वाद्रा ने कहा कि पिछले साल भूस्खलन के बाद जब वह यहां आईं तो उन्होंने देखा कि पंचायत सदस्य ‘‘तबाही, दर्द और पीड़ा के बीच’’ किस ‘‘कुशलता, समर्पण और प्रतिबद्धता’’ के साथ काम कर रहे थे।
