कोरोना का कहर:भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें, कोविड टीके की एहतियाती खुराक लें : पॉल राष्ट्रीय December 21, 2022December 21, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 21 दिसंबर (ए) भारत की केवल 27-28 प्रतिशत योग्य आबादी के कोविड-19 की एहतियाती खुराक लेने का जिक्र करते हुए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल ने बुधवार को लोगों को टीका लेने तथा भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनने की सलाह दी है।.