ANS NEWS-
लखनऊ, 24 जुलाई (एएनएस)। यूपी में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड के मुख्यालय शक्ति भवन और विस्तार परिसर में अगले आदेशों तक के लिए बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
पॉवर कार्पोरेशन के निदेशक (प्रशासन) ने शुक्रवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में अनावश्यक रूप से बाहरी व्यक्तियों को सक्षम अधिकारी की अनुमति के अभाव में परिसर में प्रवेश की अनुमति न दी जाए। ऐसे व्यक्तियों को प्रवेश दिए जाने पर प्रवेश पत्र कार्यालय, संबंधित मुख्य सुरक्षा प्रहरी, सुरक्षाकर्मी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी माने जाएंगे और उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।