गणतंत्र दिवस 2025: विभिन्न सेवाओं के 942 कर्मियों को दिए गए वीरता और सेवा पदक राष्ट्रीय January 25, 2025January 25, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 25 जनवरी (ए) गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कुल 942 पुलिस, अग्निशमन व नागरिक सुरक्षा कर्मियों को विभिन्न श्रेणियों के वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया गया। शनिवार को जारी एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई है।