चीन से लगी सीमा पर सैनिकों की तैनाती अब असमान्य है : जयशंकर राष्ट्रीय May 14, 2024May 14, 2024Asia News ServiceSpread the loveकोलकाता, 14 मई (ए)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सैनिकों की तैनाती ‘‘असमान्य’’ है और देश की सुरक्षा की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए।