चुनावों से पूर्व ईडी को ‘पीछे लगाना’ अलोकतांत्रिक : आरबीआई के पूर्व गवर्नर राजन राष्ट्रीय February 1, 2024February 1, 2024Asia News ServiceSpread the loveजयपुर: एक फरवरी(ए) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बृहस्पतिवार को कहा कि चुनावों से पूर्व प्रवर्तन निदेशालय को ‘पीछे लगाना’ गलत और ‘‘अलोकतांत्रिक’’ है तथा इससे न सिर्फ नेताओं बल्कि हर किसी को परेशान होना चाहिए।