छात्रा पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका, झुलसी उत्तर प्रदेश बहराइच December 22, 2020December 22, 2020Asia News ServiceSpread the loveबहराइच (उत्तर प्रदेश), 22 दिसम्बर (एएनएस ) जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में कोचिंग से लौट रही इंटरमीडिएट की एक छात्रा पर किसी अधेड़ व्यक्ति ने कथित रूप से ज्वलनशील पदार्थ फेंका जिससे उसका माथा और हाथ झुलस गया है।